Tuesday, December 3, 2024
HomeAstro VaastuTips for Debt Free - कर्ज मुक्ति के उपाय By Kismet Connection

Tips for Debt Free – कर्ज मुक्ति के उपाय By Kismet Connection

1. सबसे शक्तिशाली लक्ष्मी मंत्र

शुक्रवार को सूर्योदय के बाद और सूर्योदय के 12 मिनट (शुक्रा होरा के दौरान) के भीतर शुरू करें। प्रतिदिन 108 बार जप करें। 8 दिनों तक इस मंत्र का जाप करने के बाद परिणाम दिखने लगेंगे

|| ॐ नमो ह्रीं श्रीं क्लीं श्रीं चिंता हरि लक्ष्मी मम गृहे धन चिंता दूरी करोतु स्वाहा ||
Start on Friday after Sunrise and within 12 mins of Sunrise. Chant 108 times daily.

2. राशि अनुसार करें कर्ज मुक्ति के उपाय

राशि अनुसार करें कर्ज मुक्ति के उपाय
मेष 1. हरे रंग के गणेश जी की पूजा करें
2. नित्य प्रातः उनको दूर्वा अर्पित करें
वृष 1. माँ लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें
2. शुक्रवार को लोगों में मिसरी बाँटें.
मिथुन 1. मंगलवार का व्रत रखने का प्रयास करें.
2. मंगलवार को हनुमान जी के चरण धुलाएं.
कर्क 1. अधिक से अधिक सात्विक रहने का प्रयास करें
2. बृहस्पतिवार को केले का दान करें
सिंह 1. शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
2. एक लोहे का छल्ला धारण करें
कन्या 1. शिव जी को तिल मिलाकर जल अर्पित करें
2. शनिवार को मीठी चीज़ का दान करें
तुला 1. बृहस्पतिवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
2. इस दिन पीले वस्त्र जरूर धारण करें
वृश्चिक 1. मंगलवार को हनुमान जी को तुलसी दल अर्पित करें
2. बुधवार को पशु को चारा खिलाएं
धनु 1. नित्य प्रातः भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करें
2. शुक्रवार को कन्याओं में सफ़ेद मिठाई बाँटें
मकर 1. नित्य प्रातः गणेश जी की आरती करें
2. बुधवार को गणेश जी को हरी इलाइची अर्पित करें
कुम्भ 1. सोमवार को शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें
2. सफ़ेद रंग के रुमाल में थोड़े से अक्षत, अपने पूजा स्थान पर रक्खें
मीन 1. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
2. रविवार को गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं

 

 3. निम्न मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का नियमित जाप करना होगा।

“ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”

“ॐ मंगलमूर्तये नमः।”

“ॐ गं ऋणहर्तायै नमः।”

इन मंत्रों का नियमित 108 जाप करने से आप शीघ्र ही ऋण के बंधन से मुक्त हो सकेंगे।

 

Rohitt Shah
Rohitt Shah
Vastu Acharya, Master Numerologist, Astro-Vastu and Lal Kitab Expert, iBazi Profile Charter.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments